उत्तर प्रदेश के युवाओं के हित के लिए उज्जवल सिंह ने राज्यसभा सांसद से किया आग्रह।


 

उज्जवल प्रताप सिंह ने आज राज्यसभा सांसद डिप्टी स्पीकर एवं अल्पसंख्यक मामलों मंत्री  माननीय लोकप्रिय केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी  से शिष्टाचार मुलाकात किया ।


 मुख्तार अब्बास नकवी  ने उज्जवल प्रताप सिंह  के बारे में एक वीडियो संदेश के द्वारा उनके हौसलों को बढ़ाने के लिए उन्हें प्रेरित किया।

केंद्रीय मंत्री ने उज्जवल प्रताप सिंह के  की सराहना करते हुए कहा जिस तरह युवाओं के लिए कार्य कर रहे हैं और बहुत जल्दी एक कार्यक्रम होगा जिसमें युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए बहुत अच्छे-अच्छे मंत्रालय उनके द्वारा इस चीज को पूर्ति की जाएगी और हर एक राज्य में और हर एक जिले में अलग अलग कमेटी बनाकर काम हो रहा है और इसको और तेजी में लाकर काम किया जाएगा और उसमें माननीय  मुख्तार अब्बास नकवी जी का एक संबोधन भी होगा आने वाले टाइम में उस तारीख का अनाउंसमेंट किया जाएगा।

उज्जवल प्रताप सिंह कहते हैं कि जिस तरीके से युवाओं के लिए कार होने चाहिए वह कार्य नहीं हो पा रहे हैं वह कार्य करने के लिए हर एक युवा में एक जुनून होना चाहिए हर एक युवा को आगे आना चाहिए और हर एक चीजों को लेकर सवाल करना चाहिए । 

आगे प्रमोट करने के लिए युवाओं को ही आना पड़ेगा हमारी युवा पीढ़ी कोई भी कार्य करने से डर रही है क्योंकि उनको लगता है कि एक एक्सपीरियंस  होना चाहिए कोई काम करने के लिए ।

 उज्जवल प्रताप सिंह  ने छोटी-छोटी कमियों को दूर करने में सक्षम  हो जाते हैं हर एक युवक की प्रॉब्लम को सुनते हैं उसको सॉल्व करने का प्रयास भी करते हैं ।

 एक युवा की जिंदगी में किस तरीके से कोशिश होती है इसके लिए हर एक युवा अपना एक एक्सपीरियंस शेयर करें जिससे कि दूसरे को सीखने को मिले दूसरे को उसी से आगे बढ़ने की क्षमता मिले इसके लिए एक यूट्यूब चैनल क्रिएट भी किया जाएगा जिसके द्वारा एकता की बात उसमें रखी जाएगी और हर एक युवा का उसमें एक वीडियो होगा। हर एक जिले के तौर पर संवाद के लिए बनाए जाएंगे यह कार्य बहुत जल्द किए जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

Types of NMC (111, 442, 532, 622, 811)

(LiNiMnCoO₂) — NMC

Affinity Education App will be launch to facilitate NEET Aspirants free coaching facility on Doctor’s Day